-
आज जानते है कि 12th के बाद देश और दुनियाँ के श्रेष्ठ वैज्ञानिक कैसे बनते है. :- यूसुफ़ सौरान
JEE(Mains), JEE(Advance) को अक्सर सिर्फ IIT, NIT, IIIT या देश के कुछ प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज और संस्थान मे इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए जाना जाता है.
हालांकि IIT में स्कालरशिप नहीं मिलती है, वही इन्ही एंट्रेंस एक्साम्स कि बदौलत IIT से भी बेहतर रैंकिंग की इंडियन यूनिवर्सिटीज से होकर अमेरिका, यूरोप और कनाडा से 12Th से PHD तक कम्पलीट स्टडी फ्री में प्राप्त की जा सकती है.
ISRO और BARC जैसे संस्थान टोपर स्टूडेंट्स को जॉब गॅरंटी भी देते है.
यह भारत सरकार द्वारा स्थापित ऑटोनोमस यूनिवर्सिटीज है, जो की पूरी तरह अमेरिकन और यूरोपीअन पैटर्न पर रिसर्च ओरिएंटड कोर्सेज है.
आईये जानते है इंस्टिट्यूटस और कोर्सेर्स के बारे में .
1. Indian Institute Of Science (IISc) बंगलुरु: यह भारत की 1St रैंक यूनिवर्सिटी है.
यह एशिया की टॉप 10 और वर्ल्ड की टॉप 300 में आती है.
कोर्सेर्स : BS, MS, M. Tech, PHd. सब्जेक्ट : फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स ऑप्शनल : इंजीनियरिंग & हुम्युनिटी.
एलिजिबिलिटी : 12th pass(70%), PCM/PCMB. 11th में KVPY की कोई स्कालरशिप प्राप्त की हो. या JEE(Mains)और JEE(Advance)क्वालिफाइड हो.
2. Indian Institute Of Spece Science & Technology (IIST). यहाँ स्टूडेंट्स को ISRO में साइंटिस्ट बनने का अवसर मिलता है.
कोर्सेज :Space , Astronomy, Electronics & Communication. Direct Selection in ISRO. Fully Scholarship. Mastets & PHD with Scholarship from America, Australia, Singapore Etc.
3. Indian Institute Of Science Education & Research(IISER) यह भारत के 7 शहरों में स्थित है.
प्रोग्राम : BS+ MS Dual Degree 5 Years. Admission Procedure: KVPY/SCB/JEE Mains & JEE Advance.
4.NISER(National Institute Of Science Education & Research.
5. CEBS(Centre For Excellence in Basic Science: यहाँ से स्टूडेंट्स डायरेक्ट इंटरव्यू द्वारा BARC में साइंटिस्ट अपॉइंट हो जाते है.
6. indian Statistical Institute (ISI)
प्रोग्राम : B.Stat/B. Math/ M. Math/MS/ PHD
Source: received through whatsapp message